02 April 2025 10:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा के राजस्व तहसीलदार को घर में घुसकर धमकाने व धक्का-मुक्की करने के मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जेगला, दरोगा, नोखा थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय हनुमान राम पूनिया पुत्र स्व लेखराम विश्नोई है। थानाधिकारी अमित कुमार के अनुसार आरोपी पूर्व सरपंच है तथा सरपंच प्रतिनिधि भी है।
तहसीलदार चंद्रशेखर टांक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि आरोपी हनमानराम उसके घर आया था। उसके कहा कि आप मेरा काम नहीं कर रहे हो, मुझे श्मशान के लिए भूमि आवंटित करवानी है। तब मैंने कहा कि कार्यालय समय में कार्यालय आ जाना, नियमानुसार जो भी होगा कर दूंगा।
इस पर आरोपी ने मुझे धक्का दिया। बदतमीजी की। आरोपी ने देख लेने की धमकी भी दी। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद जोधपुर चला गया था, जहां से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
बताया जा रहा है कि हनुमान राम पूर्व में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा भुगत चुका है। 2003 में बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के उरमुल सर्किल पर हुए जेगला के गोपीराम पूनिया की हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड से पूर्व हनुमानराम सरपंच रहा। उसके बाद भी इसी परिवार व ग्रुप के लोग सरपंच बने। जेल से आने के बाद भी आरोपी सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता आया है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
03 January 2021 06:40 PM