02 April 2020 02:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चुरू के कोरोना मरीजों को पीबीएम में एडमिट किये जाने और दिल्ली से लौटे 36 लोगों के कारण टेंशन में आए चिकित्सा विभाग ने घर घर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। आज सुबह से डॉक्टरों की टीम घर-घर जाकर डिटेल ले रही है। यहां अगर किसी को सर्दी-जुकाम बुखार-खांसी है तो उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। जहां एक तरफ लोग दूसरों के घरों में जाने से डरने लगे हैं, ये टीमें शहर की सुरक्षा के लिए लगी हुई हैं। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि पूरे बीकानेर में आज ये टीमें घर घर पहुंच रही है। ये हर घर के मुखिया का नाम, कुल सदस्य, फोन नंबर आदि सामान्य जानकारी के साथ सर्दी ज़ुकाम, बुखार, खांसी से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रही है। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ आपसे अपील करता है कि कोरोना के खौफ़ के बीच काम कर रही इन टीमों को सहयोग करें तथा सही जानकारी देकर शहर को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।



RELATED ARTICLES
28 January 2026 12:33 AM
