08 August 2020 10:43 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुन राम मेघवाल दूसरी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले करवाई गई रिपोर्ट में वे नेगेटिव आए थे, जिसके बाद उन्हें 8 अगस्त की सुबह एम्स में भर्ती कर लिया गया। दरअसल, उन्हें बीकानेर दौरे के समय से ही गले में तकलीफ थी, जिसकी वजह से एम्स में भर्ती होने की बात सामने आई है। एम्स मेडिसिन विभाग के डॉ नीरज निश्चल के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच उनकी दूसरी कोरोना आ गई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए है। बीकानेर शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी दो रिपोर्ट हुई थी, जिनमें दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि हाल ही में अर्जुन ने अस्सी वार्डों के बीजेपी पार्षदों व प्रत्याशियों की मीटिंग ली थी। इस मीटिंग में वार्ड 47 पार्षद सुमन छाजेड़ व सुजानदेसर से राजेश के अलावा सभी पार्षदों व प्रत्याशियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इसके अतिरिक्त वे नजदीकि जनप्रतिनिधियों से अलग से भी मिले थे। इस दौरान उन्हें गले में तकलीफ हुई। लेकिन यह तकलीफ ठंडी चीज खाने के बाद हुई थी, जिससे कोरोना का संदेह नहीं हुआ। ऐसे में अब भाजपाइयों में हड़कंप मचा हुआ है।
RELATED ARTICLES
02 October 2020 02:06 PM