31 July 2021 06:40 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बोथरा कॉम्प्लेक्स में आग लगने के मामले का डरावना सच सामने आया है। हालांकि यह सच आसपास के इलाकों के अधिकतर कटलों का भी है। पुलिस के अनुसार बोथरा कॉम्प्लेक्स में फायर फाइटर नहीं मिले। वहीं आग बुझाने के लिए वाटर पाइप लाइन तो लगी थी मगर उसमें पानी ही नहीं था। गनीमत रही कि पुलिस व आमजन ने मिलकर फंसे हुए 8-10 लोगों की जान बचा ली।
बता दें कि आज सुबह मार्केट खुलने के कुछ देर बाद बोथरा कॉम्प्लेक्स की प्रथम मंजिल स्थित फाइनेंस के ऑफिस में आग लग गई थी। आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। पूरी गैलरी में धुंआ भर गया। फाइनेंस ऑफिस पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। इस दौरान पास के ऑफिसों में 6-7 लोग फंसे थे, वहीं दूसरी मंजिल पर स्थित होटल के दो कमरों में भी दो लोग फंसे थे। मौके पर सीओ सिटी सुभाष शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय पुलिस जाब्ता पहुंचा। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। माचरा ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ पहली मंजिल में घुसे। धुंआ इतना अधिक था कि एक दूसरे से व दीवारों से टकराने लगे। धुंए की निकासी की जगह नहीं थी। मौजूद लोगों का दम घुटना शुरू हो चुका था। माचरा ने आग बुझाने के वाटर सिस्टम को चालू किया मगर एक बाल्टी पानी भी नहीं निकला। वहीं फायर फाइटर भी कहीं नहीं मिले। उनकी और ड्राईवर महेंद्र की हालत भी खराब हो रही थी। मगर लोग फंसे थे।
फाइनेंस ऑफिस की लाइन में स्थित वेब डेवलपर सुरेश पारीक के ऑफिस में पारीक व उनके तीन स्टाफ राहुल तातेड़, वासुदेव कुमावत व हिमांशु पारीक भी फंस गए। उन्होंने खिड़की की तरफ से बाहर आवाज दी तो रस्सी फेंकी गई। ऑफिस की दोनों खिड़कियां तोड़नी पड़ी। दो-दो जने रस्सी से लटककर बमुश्किल नीचे उतरे। रस्सी की वजह से चारों की हथेलियां भी छिल गई। इसी मंजिल में दो तीन अन्य व्यक्ति भी फंसे थे, जिन्हें किसी तरह निकाला गया। माचरा ने पुलिस टीम के साथ तीसरी मंजिल स्थित होटल के कमरों में फंसे दो लोगों की जान भी बचाई।
अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन इस हादसे ने चेतावनी दी है। बोथरा कॉम्प्लेक्स सहित केईएम रोड़ स्थित कटलों में फायर फाइटर सहित अन्य सुरक्षा इंतजाम नहीं है। अगर कभी आग लगी तो भारी नुकसान होगा। अब देखना यह है कि प्रशासन इसे लेकर कितना अलर्ट होता है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
18 February 2022 09:09 PM