31 July 2020 03:19 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है। कुचीलपुरा निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद अली की गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। वहीं आज उसकी मौत हो गई। मृतक की किडनियां खराब थी। बता दें कि अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 46 हो चुका है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          