03 September 2020 01:00 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चाइनीज़ ऐप ने जीडीपी के मुद्दे को दबा दिया है। बुधवार शाम को 118 चाइनीज़ ऐप पर प्रतिबंध की ख़बर के बाद गिरी हुई जीडीपी का मुद्दा हवा हो गया। कांग्रेस जन इस डायवर्जन को लेकर मोदी सरकार की तारीफ करने लगे हैं। उनका मानना है कि मोदी सरकार मुद्दों को डायवर्ट करना बखूबी जानती है। बकौल कांग्रेस, जब भी मोदी सरकार की नाकामी उजागर होती है तब देशभक्ति से जुड़ा एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया जाता है। बता दें कि जीडीपी में यह गिरावट भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। हाल ही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि इस गिरावट के पीछे कोरोना फैक्टर भी बहुत बड़ा कारण है। विशेषज्ञों के अनुसार नोटबंदी व जीएसटी से लेकर कोरोना महामारी इस गिरावट के मुख्य कारण है। इसके अलावा कई अलग अलग कारण भी इस गिरावट में सहयोगी हैं। जहां बीजेपी 118 चाइनीज़ ऐप पर प्रतिबंध के मुद्दे को भुनाने में लगी है, वहीं जीडीपी के मुद्दे को भुनाने में कांग्रेस नाकाम हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि भले ही अर्थव्यवस्था पानी पानी हो गई हो, देशभक्ति चरम पर है। कांग्रेस व बीजेपी के इस राजनीतिक युद्ध में देश तरक्की पर है। बहरहाल, उम्मीद पर दुनिया जिंदा है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          