10 September 2024 07:23 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के दिन भी बीकानेर में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी रहा। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस दिन दिनदहाड़े रास्ते पर ही एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दयाल कॉलोनी, हांसी, हरियाणा मूल के गुलशन पुत्र ओमप्रकाश पंजाबी के रूप में हुई। गुलशन ने श्रीगंगानगर चौराहे के पास कॉलेज की दीवार के ऊपर लगे हुक से मफलर का फंदा लटकाकर फांसी लगा ली। शव सड़क की ओर ही लटका था। लोगों ने देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना पहुंची तब तक गुलशन की मौत हो चुकी थी।
बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मृतक के पास एक की-पेड वाला मोबाइल मिला था। मोबाइल स्विच ऑफ था, उसे ऑन किया तो पहला नंबर मृतक की बहन का मिला। बहन ने मृतक की पहचान गुलशन के रूप में बताई। उसने बताया कि वह उसकी सगी बहन नहीं है। मृतक अविवाहित था। परिवार में उसका एक सगा भाई है। भाई को सूचित किया गया है। बहन के अनुसार गुलशन हरिद्वार में रहता था। बीकानेर कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट नहीं। हालांकि वह बीकानेर 4-5 दिन पहले ही आया था। अनुमान है कि परेशानियों से हारकर उसने आत्महत्या की होगी।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर सहित देशभर में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। हालांकि आत्महत्या की रोकथाम के लिए विभिन्न सरकारी ईकाईयां है। लेकिन ये सब कागजी खानापूर्ति तक ही अपना काम करती है। अगर ये ईकाईयां निरंतरता से अपना कार्य धरातल पर करे, तो आत्महत्या के मामलों में कमी आ सकती है।
RELATED ARTICLES