19 July 2025 10:05 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के पुलिस व प्रशासनिक महकमे में एक साथ बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। सरकार ने 91 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त 12 आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। वहीं 133 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।
बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान का तबादला जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर कर दिया गया है। 2006 के बैच के आईपीएस हेमंत कुमार शर्मा अब बीकानेर आईजी होंगे। इसके अतिरिक्त सीकर एसपी भुवन भूषण यादव को बीकानेर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक पद पर लगाया गया है। भुवन भूषण बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णि के पति हैं।
इसी तरह 2020 के आईपीएस रमेश कुमार कमांडेंट, 10वीं बटालियन, आर ए सी बीकानेर से पुलिस अधीक्षक, बालोतरा लगाया गया है। यह उनकी प्रोबेशन पीरियड के बाद बतौर पुलिस अधीक्षक पहली पोस्टिंग है।
इसके अतिरिक्त बीकानेर मूल के आईपीएस मृदुल कच्छावा को एसपी भरतपुर से एसपी नागौर, देवेन्द्र कुमार विश्नोई को कोटपूतली, बहरोड़ एसपी व डॉ प्यारे लाल शिवराण को एसीबी जयपुर से एसपी सिरोही लगाया गया है।
पूर्व में बीकानेर रही प्रीति चंद्रा को उप महानिरीक्षक, आर्म्स बटालियन, प्रथम, जयपुर, योगेश यादव को सीआईडी सीबी जयपुर से उप महानिरीक्षक, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं आतंकवाद निरोधक दस्ता जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को निदेशक, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी, जयपुर, प्रहलाद सिंह कृष्णिया को सीआईडी सीबी जयपुर से उप महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उदयपुर, तेजस्वनी गौतम को पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व से पुलिस अधीक्षक, शहर कोटा, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया को पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात, जोधपुर से पुलिस अधीक्षक जालोर, अमित कुमार बुडानिया को पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम से पुलिस अधीक्षक झालावाड़ लगाया गया है। देखें सूची




RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
08 February 2021 11:39 AM
