25 July 2020 11:21 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नाबालिग को भगा ले जाने में सहयोगी रहे 41 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है। 4 फरवरी को बालिका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें गंगा गांव निवासी रवि प्रकाश विश्नोई पर उसकी नाबालिग लड़की को भगा ले जा ने का आरोप लगाया था। पोक्सो एक्ट में दर्ज इस मामले में सामने आया कि आरोपी का इस अपराध में इसी गांव के सुभाष चन्द्र थापन ने सहयोग किया। जिस पर आरोपी को दबोच लिया है।
RELATED ARTICLES
 
        				20 May 2020 01:53 PM
 
           
 
          