11 August 2020 10:46 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी राजू कुम्हार की मौत का मामला अब आंदोलन की राह पकड़ चुका है। मामले में न्याय की मांग लेकर कुम्हार समाज के प्रदेश संयोजक अशोक बोबरवाल के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। वहीं निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया गया। हाल ही में 29 जुलाई की सुबह मोहता सराय के समीप एक पेड़ पर राजू पुत्र आशुराम का शव फांसी के फंदे से झूला मिला था। राजू की मौत अब तक आत्महत्या बताई जा रही थी, कारण बारहवीं के परीक्षा परिणाम को बताया गया। जबकि उसके बारहवीं में 84 प्रतिशत अंक आए। दसवीं में भी 94 प्रतिशत अंक आए। मामले में मर्ग दर्ज है। बताया जा रहा है कि राजू का एक युवती से प्रेम संबंध था। घटना से तीन माह पूर्व दोनों परिवारों की मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों के पिता मौजूद थे। कहा जा रहा है कि युवती के पिता ने गैर ब्राह्मण से युवती की शादी असंभव बताई। लेकिन युवती राजू के साथ ही रहना चाहती थी। तीन माह बाद यानी घटना से ठीक एक दिन पहले राजू को दो लड़कों ने बुलाया और मोबाइल चैक किया था। बताया जा रहा है कि इसमें एक युवती का भाई था, जिसने राजू के फोन से युवती के नंबर डायल किए तो जानू लिखा आया। परिजनों के अनुसार राजू के अन्य दो मित्रों के समक्ष यह सारी घटना हुई। कहा जा रहा है कि दोनों युवकों ने राजू को डराया धमकाया व मुंह काला कर शहर में घुमाने की बात कही। इसकी अगली सुबह राजू का शव मिला। आरोप है कि जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर सिंह सही जांच नहीं कर रहे हैं। वहीं ईश्वर सिंह ने कहा कि राजू के दोस्तों के बयान कलमबद्ध किए जा चुके हैं व मामले की जांच चल रही है। परिजनों की मांग है कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए तथा उसके मृतक बेटे की मौत के जिम्मेदारों को सजा मिले। बता दें कि आज ज्ञापन के दौरान बीकानेर शहर भाजपा उपाध्यक्ष व बीपीएचओ प्रदेश अध्यक्ष अशोक बोबरवाल, कुम्हार महासभा युवा मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर, मृतक के पिता आसूराम, ताऊ रुग्गाराम, पार्षद माणक कुमावत, पार्षद बजरंग सोखल, भाजपा ओबीसी मोर्चा महामंत्री अर्जुन बोबरवाल, कुम्हार महासभा उपाध्यक्ष राम लाल हलवाई, पार्षद रामदयाल पंचारिया, पार्षद भंवरलाल साहू, देसलसर सरपंच रामनिवास, रामलाल लखेसर, एडवोकेट बजरंग शिवा, एडवोकेट शिवलाल, बजरंग लखेसर, सुगनचंद लखेसर व जेसाराम आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          