17 August 2020 12:41 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नीट और जी की परीक्षाएं अब स्थगित नहीं होगी। सितंबर 2020 में होने वाली इन परीक्षाओं को स्थगित करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका ही खारिज कर दी। ऐसे में अब साफ हो गया है कि 13 सितंबर से ही ये परीक्षाएं होंगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीट(NEET)व जी(JEE) की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की गई थी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          