17 May 2025 10:48 AM
ख़बरमंडी न्यूज़ बीकानेर/जयपुर। पुलिस से निराश समाज कितना भी पुलिस को कोसे मगर सच यही है कि पुलिस है तो हम सुरक्षित हैं। बॉर्डर पर तैनात सैनिक हमें विदेशी ताकतों से सुरक्षित किए है, लेकिन देश के अंदर पुलिस हर रोज हमारी रक्षा करती है। सेवा भाव ही पुलिस की आत्मा है, जब इसी निर्दोष भाव से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सेवा में मन लगाते हैं तो न सिर्फ समाज सुरक्षित रहता है बल्कि समाज में पुलिस की पूजा होती है। जयपुर पूर्व पुलिस की एक कार्रवाई ने राजस्थान पुलिस के लिए उम्दा उदाहरण प्रस्तुत कर दिया है। यह कार्रवाई जयपुर पूर्व पुलिस की संवेदना और एक शराबी पुरुष की निर्लज्जता का उदाहरण भी है।
दरअसल, घटना 16 मई की रात 12 बजे की है। जयपुर पूर्व के जवाहर सर्किल थाने को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची के पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं। मालवीय नगर के सेक्टर 11 से खेलती हुई बच्ची गायब हो गई है। जयपुर पूर्व उपायुक्त तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा मय टीम घटनास्थल पहुंची। बच्ची की तलाश शुरू की मगर वह नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार घटना गंभीर थी, इसलिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम दुर्ग सिंह व सहायक पुलिस उपायुक्त आदित्य पूनिया आरपीएस मौके पर पहुंचे। बच्ची की तलाश हेतु आदित्य पूनिया आरपीएस, आदर्शनगर सहायक उपायुक्त लक्ष्मी सुथार आरपीएस व थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर तलाश शुरू की गई।
-नींद में सोए लोगों उठाकर देखें सीसीटीवी: रात का समय था, दुकानें बंद थी, घरों में भी लोग सो चुके थे। पुलिस को सीसीटीवी देखने में दिक्कत आ रही थी। सीसीटीवी देखने के लिए लोगों को नींद से जगाया गया, दुकानें भी खुलवाई गई। इन्हीं दुकानों के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति बच्ची को ले जाते दिखा। वह लड़खड़ा रहा था। बाद में एक फुटेज में वही व्यक्ति अकेला एक गली से आते दिखा। वह गली आगे जाकर बंद थी। पुलिस आसपास के हर एक मकान की तलाशी ली। एक मकान में बंगाली मजदूर पाए गए। पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कूचबिहार, पश्चिम बंगाल निवासी 30 वर्षीय अशोक कुमार बर्मन पुत्र नगेन बर्मन के रूप में हुई। आरोपी मालवीय नगर के सेक्टर 7 स्थित एक मकान के कमरे में मिला। बच्ची पास में सोई हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को बरामद कर लिया।
आईपीएस तेजस्वनी गौतम के अनुसार बच्ची सुरक्षित है। पुलिस ने चार घंटे तक खोजबीन कर बच्ची को बरामद किया। अगर पुलिस समय पर तलाश नहीं करती तो बच्ची के साथ अनहोनी हो सकती थी।
आरोपी शराब के नशे में धुत्त था। आरोपी को अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
-बच्ची की तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीमों में सब इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश, एएसआई रामराज, हैड कांस्टेबल अंगदराम 1202, हैड कांस्टेबल महेश 1060, कांस्टेबल राजेश 6249, विक्रम सिंह 3810, हरिओम 3907, मुकेश 12151, लोकेंद्र 7590, दीनदयाल 5909 व बाबूलाल 5851 शामिल थे। बच्ची की तलाश में सब इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश, कांस्टेबल हरिओम, मुकेश व लोकेंद्र की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES