31 August 2020 04:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मासूम बालक पंकज आचार्य के हत्यारे धरम पूनिया के हत्थे चढ़ गए। मंगलवार को जस्सूसर गेट क्षेत्र में पुखराज कुमावत का पीछा करते आए दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। घटना में पुखराज को बचने में कामयाब हो गया लेकिन बेकसूर बालक पंकज आचार्य चपेट में आ गया। गोली पंकज के सर से आर पार हो गई थी। पांच दिन के संघर्ष के बाद पंकज ने पीबीएम में दम तोड़ दिया। जिसके बाद से ही अलग अलग पुलिस टीमें आरोपियों के पीछे लगी थी। नयाशहर थाना क्षेत्र के इस मामले में कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया को भी जिम्मेदारी दी गई थी। पूनिया ने बताया कि दोनों बदमाश सरदारशहर में मिले हैं। बता दें कि गोली भाटों के बास निवासी बलिया भाट ने चलाई थी। वहीं बाइक उसका साथी करमीसर निवासी शिवड़ा जाट चला रहा था।
RELATED ARTICLES
10 January 2021 08:25 PM