29 March 2020 11:54 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना इमरजेंसी के दौरान ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सा कर्मी को रोककर जलील करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। जूनागढ़ के ठीक सामने वाली सड़क पर यह तैनात था और आने जाने वालों की एक ना सुनते हुए मुर्गा बनाकर लाठी से पीट रहा था। इतना ही नहीं यह खुलेआम इस घटना का वीडियो भी बनवा रहा था। सीओ सदर पवन भदौरिया ने साफ किया कि यह पुलिस का नहीं बल्कि होमगार्ड का जवान था, जिस पर एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह फैमश होने के लिए ऐसा कर रहा था।
RELATED ARTICLES
18 September 2021 11:10 AM
