01 November 2020 12:04 PM
-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पुलिस की नाक के नीचे शहर में गांजे का नशा परोसने का धंधा खुलेआम चल रहा है। छोटे छोटे बालकों को भी यहां गांजे का नशा बड़ी आसानी से मिल जाता है। सूत्रों के मुताबिक जस्सूसर गेट क्षेत्र की एक चाय की दुकान में यह अवैध काम धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह चाय वाला ज्वाइंट नाम की गांजे की सिगरेट बेचता है। हुल्लड़ मचाने वाले युवा तो यहां मंडराते ही रहते हैं। चाय की दुकान पर मिलने वाली यह गांजा सिगरेट बड़ी फैमश है। यहां मात्र पचास रूपए में गांजे का नशा युवाओं के लिए सुलभ हो रहा है। सूत्रों की मानें तो हर तीसरे युवा को गांजा भरी इस सिगरेट का अड्डा पता है।
ऐसे में पुलिस को इस बारे में पता नहीं है तो यह पुलिस की इंटेलीजेंस व बीट प्रभारी पर भी सवाल खड़े करती है। सूत्रों का दावा है कि चाय के ढ़ाबों पर होने वाले अपराध पुलिस की नज़र से बचे नहीं रह सकते। वजह, पुलिस का यहां आना जाना होता है। बात तो राजनीतिक मिलीभगत की भी सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दबाव की वजह से भी पुलिस कई अवैध धंधों को अभय प्रदान कर देती है। अब देखना यह है कि इस अड्डे की हुल्लड़बाजी पर पुलिस का डंडा काम करता है या चाय की आड़ में गांजे की सिगरेट हुल्लड़ मचाती रहती है।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM