11 January 2022 12:39 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के कान्हा ज्वैलर्स से जुड़े चोरी के मामले में बरामदगी से असंतुष्ट स्वर्णकार समाज ने अब एसपी योगेश यादव के समक्ष गुहार लगाई है। सोमवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष हुकमचंद कांटा व सर्राफा समिति सचिव कैलाश चंद्र के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन देकर सारा माजरा बताया गया।
समाज का कहना है कि 19 दिसंबर को कान्हा ज्वैलर्स में दो चोरों ने सेंधमारी की थी। यहां से करीब 3-4 किलो चांदी व 15-20 ग्राम सोने के आभूषण चुराए गए। पुलिस ने दोनों नकबजनों को बिहार के अररिया से गिरफ्तार तो कर लिया मगर बरामदगी के नाम पर केवल 530 ग्राम चांदी ही हाथ लगी।
समाज का कहना है कि मुख्य आरोपी सदाकत देश का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। मगर पुलिस ने केवल तीन मुकदमों का रिकॉर्ड ही प्राप्त किया है। वहीं सदाकत ने अररिया के जिस ज्वैलर्स को चोरी का माल बेचा, उसके मालिक शंकर को मुल्जिम ही नहीं बनाया गया है। जबकि शंकर ने साफतौर पर चोरी का माल खरीदा, जिसका उल्लेख अररिया के अखबार में भी है।
ज्ञापन के माध्यम से समाज ने अररिया के ज्वैलर शंकर को गिरफ्तार करने सहित माल बरामदगी व सदाकत का असल आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त करने की अर्जी लगाई गई है। समाज ने कहा है कि अगर इसी तरह स्वर्णकारों के प्रतिष्ठानों से चोरियां होती रही और नाम की बरामदगी होती रही तो ज्वैलर्स सड़क पर आ जाएंगे। अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो आगे और भी कदम उठाए जाएंगे। एसपी यादव ने जांच का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में हुकमचंद कांटा, कैलाश चंद्र सोनी, रामकिशन सोनी, सांवरमल सोनी, प्रकाश सोनी, सत्यनारायण सोनी, गोविंद सोनी, राजेश सोनी, बच्छराज सोनी, गोविंद सिंह, यशवंत सोनी, महेश कुलरिया, शरीफ भाटी, दीपक पूनिया, मोमिन खान, इमरान खान, अनिल सोनी एडवोकेट आदि शामिल थे।
देखें वीडियो
RELATED ARTICLES