24 February 2021 11:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के उपनगर गंगाशहर में कवि सम्मेलन यथार्थ-2021 आयोजित होने जा रहा है। ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित इस कवि सम्मेलन यथार्थ-2021 में देश के जाने-माने कवि अमन अक्षर सहित कवि शंकर सिंह राजपुरोहित, मोनिका गौड़ व संजय आचार्य वरुण प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम 27 फरवरी शाम 6 बजे गंगाशहर बोथरा चौक-2 स्थित दूगड़ ग्रीन हाउस में आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन को ख़बरमंडी के फेसबुक पेज़ पर लाइव भी सुना जा सकेगा। ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक रोशन बाफना ने बताया कि कवि सम्मेलन यथार्थ-2021 में कलेक्टर नमित मेहता मुख्य अतिथि व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी व समाजसेवी-कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजक बाफना ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी भामाशाह सुंदरलाल डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मूलचंद डागा, उद्योगपति विनोद बाफना, सौर ऊर्जा उद्योग की प्रतिष्ठित फर्म सोलर हाउस, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका व न्यू अनाज मंडी व्यापारी मोतीलाल-संजय सेठिया हैं।
उल्लेखनीय है कि अमन अक्षर इंदौर से हैं तथा देश के बड़े मंचों से लगातार सुने जा रहे हैं। शंकर सिंह राजपुरोहित राजस्थानी भाषा की कविताओं में एक जाना पहचाना नाम है। मोनिका गौड़ व संजय आचार्य वरुण देश के बड़े मंचों पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करते आएं हैं। कोविड गाइडलाइंस की वजह से काव्य संध्या में सीमित सीटें ही उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम पास हेतु आप ख़बरमंडी के नंबर 9549987499 पर संपर्क करें। वहीं घर बैठे कवि सम्मेलन का आनंद उठाने के लिए ख़बरमंडी के फेसबुक पेज़ से जुड़ें।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM