04 March 2021 08:57 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना नाल थाना क्षेत्र के करमीसर में गुरूवार सुबह हुई। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार करमीसर निवासी 22 वर्षीय ईदी ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ सदर डीवाईएसपी पवन भदौरिया व थानाधिकारी मय नाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका का निकाह 14 माह पूर्व ही हुआ था। ऐसे में मामला गंभीर है। चारण के अनुसार मृतका का पीहर पूनरासर में है। परिजन अभी थाने पहुंचेंगे। घटना पर मर्ग दर्ज होगी या मुकदमा यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है कि मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने की वजह से जांच सीओ अथवा एसडीएम लेवल पर होगी। अगर मर्ग दर्ज हुई तो जांच एसडीएम करेंगी। वहीं अगर परिजन मुकदमा दर्ज करवाते हैं तो जांच सीओ पवन भदौरिया करेंगे।
RELATED ARTICLES
07 November 2020 12:10 AM
