25 May 2020 12:08 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में फ्लाइट का आना-जाना शुरू हो गया है। बीकानेर में कोरोना काल की पहली फ्लाइट दोपहर एक बजे लैंड करेगी। दिल्ली से आ रही इस फ्लाइट में तीस यात्री आ रहे हैं व वापसी में 34 यात्रियों की टिकट बुक हो चुकी है। बता दें कि राजस्थान में आने वाली फ्लाइट्स के सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से चौदह दिनों के होम क्वॉरन्टाइन में रहना होगा। रविवार शाम ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा कर दी थी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          