19 June 2021 04:44 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चांदमल जी बाग से सुजानदेसर क्षेत्र तक जल भराव की समस्या से अब निजात मिल सकती है। हालांकि निजात एक तरफ के इलाके को ही मिलने की संभावना है। ऊर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने सुजानदेसर रोड़ स्थित ब्राह्मणों के मोहल्ले में नया पंपिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की है। 25 करोड़ की लागत से यह पंपिंग स्टेशन बनेगा। 25 करोड़ के बजट में पंपिंग स्टेशन के साथ पाइपलाइन, केमिकल ट्रीटमेंट यूनिट व जल संग्रहण के लिए नालों का निर्माण भी सम्मिलित है। इसमें से दस करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। शेष राशि शीघ्र ही स्वीकृत कर दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट आरयूआईडीपी को दिया गया है। गंगाशहर सीवरेज परियोजना के तहत ही यह कार्य होगा। ऐसे में अलग से निविदा की प्रक्रिया नहीं होगी।
बता दें कि चांदमल जी बाग के पास से गुजरने वाली सुजानदेसर रोड़ के दोनों तरफ बरसाती जल भराव की भारी समस्या रहती है। दूसरी तरफ तेजावतों की गली से गहलोत पाइप फैक्ट्री तक गंदा पानी घरों के अंदर तक भर जाता है। इन दोनों क्षेत्रों के बीच ब्राह्मणों का मोहल्ला व कच्ची बस्ती भी आती है। सबसे अधिक समस्या कच्ची बस्ती में रहती है। ऐसे में ब्राह्मणों के मोहल्ले में यह प्लांट लगने से एक तरफ की समस्या से निजात मिल जाएगा। एक अनुमान के अनुसार यहां करीब 60 हजार लोग निवास करते हैं।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
22 July 2020 12:21 PM
