23 June 2020 02:46 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जामसर थाना के बद्रासर में दो गाड़ी भरकर आए दबंगों ने घर में घुसकर तलवारों से हमला बोल दिया। घटना में महिला, एक युवती व एक युवक सहित पांच लोग गंभीर जख्मी हुए हैं। जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। मामला वैवाहिक संबंध से जुड़ा है। बद्रासर निवासी युवक की शादी अनूपगढ़ निवासी युवती से हो रखी है। लेकिन वर्तमान में विवाहिता अपने पीहर बताई जा रही है तथा पति व ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा कर रखा है। आज अनूपगढ़ से दो गाड़ियां भरकर आए युवक के ससुराल वालों ने तलवारों से हमला किया। हमले में युवक की मां के हाथ पर तलवार के वार लगे हैं, तथा पैरों में खून आया है। वहीं बहन के भी पैरों सहित अन्य स्थानों पर चोटें आईं हैं। हमलावरों की तलवार के वार से बीच बचाव करने आए पड़ोसी युवक के हाथ की उंगली ही अलग होकर गिर गई तथा वह गंभीर घायल हुआ। युवक भी घायल हुआ। गनीमत रही कि सूचना के पन्द्रह मिनट के भीतर ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि सुबह का समय था, लेकिन थानाधिकारी गौरव खिड़िया मय पुलिस टीम इतनी फुर्ती से निकली कि वर्दी भी गाड़ी में पहनी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM
25 April 2025 01:23 PM