24 March 2020 10:28 PM
दस लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना की चपेट में आकर शेयर मार्केट, एमसीएक्स व एनसीडीईएक्स तबाह हो चुके हैं। पिछले 52 सप्ताह में सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 42273 पॉइंट था जो सोमवार को न्यूतम स्तर पर पहुंचते हुए 25638 पॉइंट पहुंच चुका है। यानी कि उच्चतम स्तर से सेंसेक्स 16635 पॉइंट गिर चुका। वहीं निफ्टी का उच्चतम स्तर 12430 पॉइंट था जिसने आज अपना न्यूनतम स्तर छूते हुए 7511 का रिकॉर्ड कायम किया, यानी 4919 पॉइंट गिरा। एक अनुमान के अनुसार कोरोना के दुष्प्रभाव की वजह से पूरे भारत में लोग दस लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा नुकसान उठा चुके हैं। शेयर मार्केट के विशेषज्ञ गंगानगर निवासी विकास बांठिया के अनुसार अगर यह मार्केट कुछ दिनों के लिए बंद नहीं किया गया, तो वित्तीय त्रासदी से जूझ रहे लोग भयंकर स्थिति में आ जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि इस वक्त मध्यम वर्ग के एक एक निवेशक को पांच से बीस लाख का नुकसान हिस्से आ चुका हैं। वहीं जब तक यह मार्केट बंद नहीं होगा तब मार्केट में बनें रहना भी इस मार्केट से जुड़े ब्रोकर्स की मजबूरी है। देश की सरकार ने जल्द इस मार्केट पर कोई कदम नहीं उठाया तो बड़ी तादाद में इस मार्केट से जुड़े छोटे निवेशकों का नुकसान नियंत्रण से बाहर हो सकता है। इक्कीस दिनों का लॉक डाउन जिस तरह कोरोना से देश को बचाने के लिए जरूरी है शेयर मार्केट का लॉक डाउन भी बेहद जरूरी है। हालांकि विदेशी मार्केट से प्रभावित भारतीय मार्केट को बंद करना इतना आसान नहीं कहा जा सकता, लेकिन कोरोना से जूझ रहे विश्व की समस्या ये मार्केट भी है।
RELATED ARTICLES