08 May 2020 04:57 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचनाओं ने कस्बे के लोगों में भय पैदा कर दिया है। मगर वास्तव में श्रीडूंगरगढ़ को इस युवक से कोई खतरा नहीं बताया जा रहा। यह युवक मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ का है, मगर लंबे समय से वहीं रह रहा है। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि युवक पिछले कई महीनों से बीकानेर अथवा श्रीडूंगरगढ़ आना जाना ही नहीं हुआ, ऐसे में अहमदाबाद में पॉजिटिव आए युवक से श्रीडूंगरगढ़ को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि अहमदाबाद में कोरोना पैनडेमिक है। यह युवक वहां सेवा कार्य में लगा बताते हैं, इसी दौरान वह संक्रमित हो गया। पॉजिटिव के परिवार के भी सैंपल लिए बताते हैं।
RELATED ARTICLES
21 January 2022 05:03 PM
