28 August 2023 10:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अब संस्कृति से जुड़े आयोजनों की बयार चल पड़ी है। इस बार सावन में राजस्थान का सांस्कृतिक पहनावा 'लहरिया' बूम पर रहा। तो वहीं पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक के बैनर तले जिला उद्योग संघ भवन में आयोजित लहरिया क्वीन 2023 विद मिस मूमल गरिमा विजय प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की भारी लहर है।
डॉ पुष्पा ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारा प्राण अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता की ब्रांड एंबेसडर मिस मूमल 2023 रही राजस्थान की सांस्कृतिक आइकन गरिमा विजय थीं। वहीं डॉ एलके कपिल, सब इंस्पेक्टर विजयश्री सहित डीपी पचीसिया, अरुण अग्रवाल, ज्योति प्रकाश रंगा, रेशमा वर्मा, प्रीतम सेन आदि कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए। वहीं कांग्रेस के युवा नेता तोलाराम सियाग, मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी, सुई धागा, पापा प्लीज, एसकेएल ग्रुप, अनिल अलंकार फोटोग्राफर, आनंद साउंड आदि के अर्थ सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हो पाया। मैट्रिक्स आर्ट स्कूल के डायरेक्टर शशिराज गोयल व कत्थक गुरू वीणा जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें बीकानेर की करीब 80 बेटियों ने प्रतिभागिता निभाई। जूनियर वर्ग में सिया गहलोत ने लहरिया क्वीन 2023 का खिताब जीता। वहीं तनीषा तथा अनिका गहलोत क्रमशः द्वितीय व तृतीय विजेता रहीं। युवतियों के वर्ग में योगिता भाटी ने लहरिया क्वीन का ताज जीता। वहीं रेणु तंबोली व यंतिका मोदी क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में ज्योति स्वामी विजेता रहीं। वहीं मोनिका श्रीमाली व दीपशिखा विजय ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ पुष्पा ने बताया कि ललिता भांभू, इशिता कंवर व पूजा शेखावत को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ पुष्पा ने बताया कि मिस मूमल गरिमा विजय प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र रहीं। गरिमा विजय ने कहा कि लहरिया राजस्थान की संस्कृति का खूबसूरत हिस्सा है। पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का उत्थान उनका परम लक्ष्य है। आप सभी को भी संस्कृति के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जीत चाहे किसी की भी हो, हारेगा कोई नहीं, क्योंकि संस्कृति के लिए कार्य करना ही अपने आप में बड़ी जीत है। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को क्राउन पहनाया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा जैन ने किया। वहीं अनुसूइया शर्मा ने आभार स्वीकार किया।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM
07 March 2020 12:14 AM