31 December 2021 06:31 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना की तीसरी लहर को विकराल होने से रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने सैंकड डोज को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 31 जनवरी तक सैकंड डोज अनिवार्य रूप से लगा लें। 31 जनवरी के बाद जिनके दूसरी डोज नहीं लगी होगी, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सैकंड डोज ना लगवाने वालों पर सरकार किस तरह से एक्शन लेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। अनुमान है कि सैकंड ना लगवाने वालों को सरकार से मिलने वाले फायदों से वंचित रखा जाए अथवा बाहर निकलने पर चालान का प्रावधान कर दिया जाए अथवा सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी जाए।
गहलोत ने कहा है कि कोरोना को घातक होने से रोकने के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार आवश्यक है। ऐसे में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजर आदि का प्रयोग आवश्यक है। 3 जनवरी तक अगर लोग ना संभले तो फिर सरकार पालना करवाने के लिए कड़े कदम उठाएगी।
RELATED ARTICLES
03 June 2021 07:33 PM
