25 September 2021 12:02 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रीट की परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे वेलफेयर सोसायटी ने भी भोजन व आवास की निःशुल्क व्यवस्था का जिम्मा उठा लिया है। 26 सितंबर को होने जा रही रीट परीक्षा में रेल परिवार के सदस्य परीक्षार्थियों के लिए यह व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों के लिए यह व्यवस्था रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी ने रेलवे क्लब में की है। इन व्यवस्थाओं का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थियों को अपने रेल परिवार का सदस्य होने का पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी के संयोजक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि 25 व 26 सितम्बर को रेलवे क्लब बीकानेर में यह व्यवस्था कमेटी की ओर से की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत रेल परिवार के सदस्य परीक्षार्थियों को निशुल्क चाय-नाश्ता, भोजन व ठहरने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल परिवार सदस्य परीक्षार्थियों को इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपनी जानकारी मोबाइल पर देनी होगी, जिसके लिए कमेटी के सदस्यों के मोबाइल जारी किए गए हैं।
रेल परिवार सदस्य परीक्षार्थी इन नम्बरों पर कॉल या वाट्सअप मैसेज के माध्यम से सूचना भेज सकते हैं।
राजेन्द्र सिंह शेखावत- 9414324571, मुकेश कुमार मीना -9001197436,
घनश्याम मिश्रा-9928474201, बाबूलाल-8302150131, मनोज साहू-9001101113, कमालुदीन-9414430203, लक्ष्मण सिंह-6350565687,
बजरंजलाल चौधरी-9314904030, भंवरसिंह बीका-8955751330,
शिवरतन मीणा-8107580959, राहुल यादव -9001197816, सलीम मोहम्मद- 9116675219, पूनाराम-7742538531, सूरजसिंह-8949432920,
शैलेन्द्रसिंह राजवी-7014367670, प्रमोदसिंह-9166007842, भुवनेश चौहान- 9414451980, अल्लानूर-8302699277 । उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोविड काल में भी रेलवे क्लब वेलफेयर कमेटी की ओर से सामाजिक सरोकार निभाए गए थे। जिसके तहत कमेटी की ओर से तकरीबन ढाई लाख मास्क, सेनेटाइजर का वितरण रेलकर्मियों, पुलिस, होमगार्ड्स सहित आमजन में किया गया था। साथ ही बेजुबान पशुओं के लिए चारा और पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था भी की थी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM