09 May 2020 05:17 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना इमरजेंसी से प्रभावित हुए चार हज़ार वकीलों को पांच-पांच हज़ार रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने की है। काउंसिल के पच्चीस सदस्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज बैठक हुई। वीसी में बीकानेर से काउंसिल सदस्य अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला कलेक्टर में वीसी की व्यवस्था की गई थी। वीसी में जनरल फंड से दो करोड़ रूपए निकालकर चार हजार वकीलों को पांच पांच हजार की सहायता देना तय हुआ है। इससे पहले फंड से एक करोड़ की राशि दो हज़ार वकीलों में बांटी जा चुकी है। शर्मा ने बताया कि कुल तीन करोड़ की राशि से कुल छह हज़ार वकील लाभान्वित होंगे। वहीं आपदा प्रबंधन नाम से फंड शुरू किया गया है, जिसमें कुलदीप शर्मा ने पहल करते हुए इक्कीस हजार देने की घोषणा की है। वहीं सक्षम वकीलों से भी इस फंड में अंशदान की अपील की गई है, ताकि जरूरतमंद वकीलों का आर्थिक सहयोग किया जा सके। वीसी में यह साफ किया गया कि आगे भी जरूरत पड़ने पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए फंड की व्यवस्था की जाएगी। शर्मा के अनुसार चेयरमैन ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर वकीलों की सहायता करने की अपील की है।
RELATED ARTICLES
25 January 2026 09:47 AM
