15 April 2020 04:13 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आपातकाल के इस कठिन दौर में बीकानेरियों द्वारा सेवा का महायज्ञ जारी है। राजस्थान भवन व अन्य संनिर्माण असंगठित मजदूर संगठन भी प्रतिदिन पांच सौ जरूरतमंदों का पेट भर रहा है। यह नेक कार्य में लोग पिछले पांच दिनों से कर रहे हैं। सर्वोदय बस्ती स्थित टैक्सी स्टेंड के पास ये लोग यह काम कर रहे है। इस कार्य में शाहरुख खान, मनु, सईद अहमद, अजरूद्दीन, टीपू सुल्तान, संजय, मोसीन, रेंवतराम, रवि आचार्य, उमेश पुरी, रामकुमार स्वामी आदि लगे हुए हैं।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM
07 August 2020 04:37 PM