12 February 2023 04:57 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विरासत संवर्धन संस्थान के दो दिवसीय कार्यक्रम में आई ओस सत्संगी व मैना राव से ख़बरमंडी ने रॉ-इंटरव्यू किया।आगरा की ओस सत्संगी शास्त्रीय संगीत सीख रही हैं। हाल ही में सुर संगम नेशनल कॉन्टेस्ट में द्वितीय विजेता रही। सुरीली और मीठी आवाज की धनी ओस से ख़बरमंडी ने ख़ास बातचीत की। वहीं पाली से आईं मैना राव से भी बात की। मैना विशेषतौर पर राजस्थानी लोक गीत गाती हैं। देखें इंटरव्यू वीडियो
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				04 November 2023 11:10 AM
          
 
          