25 June 2022 11:16 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, नागौर/बीकानेर। नागौर की लाडनूं पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 32 मंहगी बाइक बरामद की है। आरोपियों की पहचान गली नंबर 26, तेली रोड़ लाडनूं निवासी 20 वर्षीय अरशद पुत्र मोहम्मद अली, पोस्ट ऑफिस के पीछे, लाडनूं निवासी 20 वर्षीय समीर पुत्र मोहम्मद इकराम व गली नंबर 34, लाडनूं निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद असगर के रूप में हुई है। आरोपियों से रॉयल एनफील्ड, हीरो सहित अलग अलग कंपनियों की मंहगी साइटें बरामद हुई है।
ऐसे आए पकड़ में:- जिले में बढ़ रही चोरी घटनाओं को देखते हुए एसपी राममूर्ति जोशी ने समस्त थानाधिकायों को थाना स्तर की टीम गठित कर चोरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। इस पर लाडनूं थानाधिकारी सीआई राजेंद्र सिंह ने टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि लाडनूं के कुछ मिस्त्री चोरी की साइटों के पार्ट्स बदलते हैं। पुलिस टीमों ने मिस्त्रियों पर नजर रखनी शुरू की। करीब 15 दिन तक नजर रखने के बाद तीनों को पकड़ना संभव हुआ।
तीनों बेहद शातिर चोर है। वे कोड(सांकेतिक) भाषा में बात करते हैं। ऐसे में पुलिस को उन्हें पकड़ने में बहुत कठिनाई हुई।
बताया जा रहा है कि आरोपी नावां, कुचामन सिटी, डीडवाना, लाडनूं, चुरू, सीकर व गुजरात से वाहन चोरी कर यहां लाते हैं। लाडनूं के तीन चार मिस्त्री इन चोरी की बाइकों के पार्ट्स बदलते हैं।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इतनी चोरियां की है कि ठीक से हर चोरी को याद नहीं रख पा रहे। अभी पकड़े गए वाहन ही करीब 40 लाख रूपए के बताए जा रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनुसंधान में और भी चोरियां उजागर होने की संभावना लग रही है।
उल्लेखनीय है कि एसपी राममूर्ति जोशी के नि, एएसपी विमल सिंह नेहरा व सीओ गोगाराम के डायरेक्ट सुपरविजन तथा थानाधिकारी राजेंद्र मय टीम ने हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, दशरथ सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र, कमलेश, रामधन, अब्दुल शाकिर, बाबूलाल, नवीन व नेहरा देवी शामिल थे।
RELATED ARTICLES
08 March 2021 11:17 AM