19 April 2020 10:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दिन हंगामें भरा रहा। पहले कुम्हारों की मोड़ पर कुछ लोग मेडिकल टीम से उलझ गए। स्क्रीनिंग करने आई टीम से नेतागिरी दिखाने के चक्कर में उलझने पर दो लोगों को पुलिस ने 151 में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार कुम्हारों की मोड़ निवासी पृथ्वीराज ब्राह्मण (60) व ज्ञानप्रकाश (20) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। तो वहीं अभी कुछ समय पहले गंगाशहर नई लेन हरिराम मंदिर के पास गुजरात से आए युवक के साथ मोहल्ले वासियों का झगड़ा होगा। मोहल्ले वासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गुजरात से आए युवक का कहना था कि वह वहां से लिखित अनुमति लेकर यहां आया है। जिसकी पुलिस ने तस्दीक भी कर ली। वहीं मोहल्ले वासियों का कहना था कि वह यहां कैसे आ गया। इसके बाद जांच क्यों नहीं करवा रहा। पुलिस की समझाइश पर युवक मान गया और खुद ही जांच करवाने चला गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस के आने से पहले हाथापाई भी हुई थी।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
