03 August 2024 01:31 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शिव ज्योति एस्ट्रोलॉजी के तत्वावधान में दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित चतुर्थ ज्योतिष सम्मेलन का मंगलवार को समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में बीकानेर के ज्योतिष पं. मनोज व्यास को 'बेस्ट एस्ट्रोलॉजर-2024' सम्मान से सम्मानित किया गया। व्यास को ये सम्मान उनके द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में किये गए नवाचारों के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में देश भर से डेढ़ सौ से ज्यादा विद्वानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजक ज्योति डबास ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रम के अलग अलग सत्रों में ज्योतिष के जानकारों और जिज्ञासु श्रोताओं ने हाऊस-फुल होने के बाद भी घंटों खड़े रहकर आमंत्रित ज्योतिषचार्यों को सुना।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध अंक व अंग ज्योतिष डॉ. कुमार गणेश ने 'नामकरण कैसे करें?' विषय पर 45 मिनट तक व्याख्यान दिया। जिसके बाद उपस्थित श्रोताओं की शंकाओं का भी समाधान किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ ज्योतिषी एच.एस. रावत, प्रश्न शास्त्री पीपीएस राणा, दिलीप अवस्थी, प्रश्न शास्त्री एस के जोशी, यूट्यूब स्टार मानवेन्द्र रावत , राजेश शर्मा, डॉ. डी के जैन, ललित शर्मा, राकेश मेहरा , आदित्य झा, भारत भूषण, उर्वशी शर्मा, नीलम शर्मा, अनिता शर्मा, अदिति शौकीन, प्रभात मिश्रा व राजीव रंजन सहित लगभग डेढ़ सौ से अधिक विद्वानगण सम्मेलन में उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM