24 September 2021 03:49 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहर में इंद्रदेव के मेहरबान होते ही कई मकान ध्वस्त हो जाते हैं। मकान मालिकों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। देर रात दम्माणी चौक के बड़ा गोपाल जी मंदिर के सामने गली में स्थित एक मकान में भी इसी तरह धड़ाधड़ाकर छत्त गिर गई। यहां स्थित श्री लाल रंगा के मकान में यह हादसा हुआ। रंगा व उनका पुत्र कमरे में सोए थे। बूढ़ी मां आंगन में थी। अचानक छत्त से तेज पानी टपकने लगा तो बेटे की आंख खुल गई। बेटे ने पिता को सावचेत किया, दोनों जैसे ही बाहर आए, पूरी की पूरी छत्त ही नीचे गिर गई। चारदीवारी ही शेष बची, ऊपर आसमां दिखने लगा। सावचेत होने में कुछ सैकंड भी देर होती तो पिता पुत्र दोनों मलबे में दब जाते।
पार्षद प्रदीप उपाध्याय के अनुसार मकान बहुत पुराना और अति जर्जर अवस्था में है। यहां निवास करना खतरे से खाली नहीं है।
हमने टूटी छत्त और जर्जर मकान के दो वीडियो बनाए हैं। ये दोनों वीडियो देखकर गंभीरता का अंदाजा हो जाएगा। प्रशासन को भी इस मकान को लेकर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। शहर में इस तरह के और भी बहुत सारे मकान हैं, जो पड़ोसियों के लिए भी खतरा बने हुए हैं। नाहटा मोहल्ले में भी एक चिकित्सक का मकान बड़ा खतरा बना हुआ है, मगर मकान मालिक को पड़ोसियों की जान से भी कोई सरोकार नहीं है। देखें ध्वस्त मकान के वीडियो
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
02 February 2021 11:37 AM
