19 April 2022 11:09 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चौखुंटी के हनुमान मंदिर के आगे बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को सिर पर ईंट मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। घटना बीती रात 10 बजे की है। पीड़ित चौखुंटी पुल क्षेत्र निवासी स्वरूप आचार्य के अनुसार वह चौखुंटी पुल के नीचे बने हनुमान मंदिर के आगे बैठा मोबाइल चला रहा था। इतने में संजय आचार्य पुत्र ओम आचार्य व तीन चार अन्य आए। संजय ने ईंट उठाकर सिर पर मारनी शुरू कर दी। बाद में भाग गए। घायल को गौरव आचार्य पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले गया। जहां इलाज करवाया। गौरव के अनुसार स्वरूप आचार्य की याद्दाश्त पर भी असर पड़ा है। उसके सिर व जबड़े पर गंभीर चोटें आई हैं। मुकदमा दर्ज करने हेतु रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि संजय ने घटना के बाद रितेश आचार्य को भी फोन पर धमकी दी। दस साल पहले उसे थप्पड़ मारने की बात का जिक्र किया। आरोप है कि आरोपी पहले भी कई बार हमलेबाजी कर चुका है। दो साल पहले शरद नाम के युवक का गला घोंटने का प्रयास भी किया बताते हैं। इसके अतिरिक्त भी मारपीट की घटनाएं कारित कर चुका है।
सूत्रों के मुताबिक संजय व उसके परिजनों की ओर से मामला दबाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ख़बर लिखने तक दोनों पक्ष सदर थाने में थे। अब देखना यह है कि मारपीट के आदी बन चुके आरोपी को पुलिस किस तरह हैंडल करती है।
RELATED ARTICLES
17 January 2025 11:56 AM
