07 June 2021 04:37 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अब एक पिता ने अपने पुत्र के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया है। मामला बीछवाल थाना क्षेत्र का है। करणी नगर निवासी 66 वर्षीय रामनारायण दुआ ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र गौरव दुआ ने छल-कपट किया है। आरोपी पुत्र ने अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर से कागजात बनाए। उन कागजातों से फर्जी जीएसटी नंबर ले लिए।
सब इंस्पेक्टर सुमन शेखावत ने बताया कि आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। प्रथम दृष्टया मामला आंतरिक कलह से जुड़ा लग रहा है। जीएसटी नंबर की जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिता पुत्र दोनों एक ही घर में साथ साथ रहते हैं।
RELATED ARTICLES
05 January 2021 03:16 PM
