13 December 2025 06:08 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज भी कुछ ऐसे स्कूल हैं जो विद्यार्थियों के साथ मारपीट करना अपनी शान समझते हैं। पढ़ाई के नाम पर जीरो रहने वाले स्कूल भी ऐसी हरकतें कर दिया करते हैं। ऐसा ही मामला बीकानेर की वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित सूरज बाल बाड़ी स्कूल से सामने आया है। यहां पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र युवराज के साथ शनिवार को स्कूल टीचर ने मारपीट की। मामले में युवराज के पिता रजनीकांत आचार्य ने नयाशहर थाने में शिकायत दी है।
आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य किशन कुमार स्वामी के पुत्र तरुण ने बच्चे को बुरी तरह पीटा। बच्चे के कांधों, हाथों, भुजाओं, हथेली, जांघों व पिंडलियों पर मारपीट के निशान हैं।
आरोप है कि स्कूल में कुछ दिनों पूर्व युवराज के छोटे भाई के साथ भी मारपीट की गई थी। परिजनों के अनुसार स्कूल टीचर ने बच्चे को ट्यूशन जाने से मना करते हुए जान से मारने के उद्देश्य मारपीट की। आरोप है कि अन्य टीचर्स ने बीच-बचाव किया वरना आरोपी बच्चे को जान से मार देता। आरोप यह भी है कि जब अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को शिकायत की तो प्रधानाचार्य ने अपने पुत्र तरुण पर कार्रवाई करने की बजाय बच्चे की टीसी काटने की धमकी दी। कहा कि अगर मुकदमा किया तो एक मुकदमें के बदले चार मुकदमें उल्टे किए जाएंगे। बच्चे का भविष्य खराब करने की धमकी भी दी गई।
अभिभावकों ने नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करने की अर्जी दी है। अब देखना यह है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
RELATED ARTICLES
