28 September 2022 08:10 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मात्र 10 वर्ष 11 माह की फूल जैसी मासूम बच्ची से यौनाचार करने वाले वहशी दरिंदे को गंगाशहर पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान कूचबिहार हाल घड़सीसर रोड़ गंगाशहर निवासी 22 वर्षीय शाहीनूर इस्लाम के रुप में हुई है। मामले की जांच कर रहे सीओ सदर आरपीएस पवन भदौरिया ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। आरोपी ने मौका पाकर बच्ची के साथ यौनाचार किया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्ची के माता पिता कहीं मजदूरी करते हैं। वहां से माता ने उसे घर के लिए अकेले रवाना कर दिया। वह जब घर जा रही थी तभी सुनसान रास्ते में आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ यौनाचार किया। रात को बच्ची के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात साढ़े ग्यारह बजे ही मेडिकल करवा दिया।
मामला छोटी बच्ची से जुड़ा है इसलिए केस ऑफिसर स्कीम में लिया जा सकता है। अगर मामला केस ऑफिसर के तहत लिया गया तो आरोपी को जल्द ही सजा भी दिलवाई जा सकेगी।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 12:30 PM
04 March 2021 11:01 AM