29 March 2025 08:35 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के एक मकान में दो शव मिलने की ख़बर है। शव सेक्टर नंबर 2 के एक मकान में मिले हैं। एक मृतक की पहचान धर्मेंद्र तंवर के रूप में हुई है। वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हुई है। पुलिस दूसरे मृतक की पहचान करने में जुटी है। दूसरा अज्ञात मृतक 30-35 वर्ष का युवक है।
एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी के अनुसार यह मकान धर्मेंद्र तंवर का ही है। धर्मेंद्र पीबीएम में सीनियर कंपाउंडर था। शव 7-8 दिन पुराने लग रहे हैं।
प्रथमदृष्टया मामला नशे के ओवरडोज का है। पुलिस के अनुसार मृतकों ने मेडिकल नशा किया। पोस्टमार्टम के समय और भी राज सामने आएंगे। ख़बर लिखने तक पुलिस टीमें मौके पर थी।
RELATED ARTICLES
19 October 2020 11:39 PM