16 December 2020 08:19 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम में सीवरेज सिस्टम की खामी की वजह से फैल रही गंदगी से अब छुटकारा मिल सकता है। एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने आज निरीक्षण के दौरान पीबीएम अधीक्षक को इस विषय में दिशा निर्देश दिए हैं। चौधरी ने कहा कि सीवरेज की वर्तमान व्यवस्था में तकनीकी रूप से सुधार की जरूरत है। ऐसे में विशेषज्ञ इंजीनियर से पूरे सीवरेज सिस्टम का तकमीना बनवाया जाए। चौधरी ने कहा है कि इसमें सबसे अधिक यह ध्यान दिया जाए कि फर्श पर पानी ना रुके। वहीं गंदगी की निकासी अच्छी तरह हो। उल्लेखनीय है कि पीबीएम में सीवरेज सिस्टम की खराबी की वजह से आए दिन समस्या उत्पन्न होती है। दूसरी ओर गंदगी फैल जाए तो वहां सफाई नहीं करवाई जाती। ऐसे में सीवरेज सिस्टम की खराबी व ठेकेदार कंपनी की कामचोरी से समस्या दुगुनी हो जाती है। चौधरी के निर्देशानुसार अगर सीवरेज सिस्टम में तकनीकी सुधार कर लिया जाता है तो पीबीएम को एक ओर से राहत मिल सकती है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
23 December 2021 07:02 PM
