15 July 2021 04:29 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम में अब कर्मचारियों के वाहन भी सुरक्षित नहीं है। यहां हर दिन चोरों की चांदी हो रही है। पिछले तीन दिनों में यहां से चार बाइकें चोरी हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की वारदातें सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच हो रही है। गुरूवार सुबह 11 से 2 बजे के बीच पोस्ट कोविड आईसीयू के आगे से नर्सिंग प्रभारी की बाइक ही चोरी हो गई। नर्सिंग प्रभारी ने बताया कि उन्होंने आईसीयू के आगे पार्किंग में अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खड़ी की थी। 11 बजे तक बाइक वहीं थी, 2 बजे लौटे तो बाइक नहीं मिली। इस पर पीबीएम चौकी को सूचना दी गई। इससे पहले बुधवार को एक कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक चोरी हुई। वहीं मंगलवार को भी दो बाइक चोरी होने की जानकारी मिल रही है, जिसमें से एक बाइक वार्ड बॉय की है।
बता दें कि पीबीएम में पुलिस चौकी भी है, बावजूद इसके यहां से आए दिन वाहन चोरी हो जाते हैं। पिछले तीन दिनों में चोरी हुए वाहन तो 5-7 हजार महीना कमाने वाले कर्मचारियों के हैं।
दरअसल, वाहन चोरों के लिए पीबीएम अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल है। यहां के किसी भी प्रवेश-निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है। अंदर भी जनाना, पीबीएम अधीक्षक व कैजुअल्टी को छोड़कर कहीं भी कैमरा नहीं है। ऐसे में चोरों की चांदी हो ही जाती है मगर आमजन की परेशानी बढ़ रही है।
अगर पीबीएम के सभी प्रवेश द्वारों व बिल्डिंगों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाए तो चोरों के हौसले पस्त हो जाएंगे। फिर भी चोरी हुई तो फुटेज की सहायता से चोरी ट्रेस की जा सकेगी। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन व पीबीएम प्रशासन इस ओर क्या कदम उठाता है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM