02 October 2021 10:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की पहली अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान शाला विद्यार्थियों ने गांधी व शास्त्री के जीवनमूल्यों पर आधारित प्रस्तुतियां दी। महात्मा गांधी के आदर्शों की नाट्य प्रस्तुति भी हुई तो बाल संसद के माध्यम से संसद की कार्यवाही बताई गई। जयंती के अवसर पर गांधी विचार संस्कार परीक्षा 2019 का पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ। इस परीक्षा में विजेताओं को स्कूटी व साइकिल से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा संयुक्त निदेशक श्यामसुंदर सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी निदेशालय, अरुण शर्मा, सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा, सहायक निदेशक मुकेश हर्ष, सहायक निदेशक दिलीप पड़िहार, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल अग्रवाल, अति जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, नोडल अधिकारी एवं अति जिला शिक्षा अधिकारी भूप सिंह तिवारी, अति जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल सारस्वत, सीबीईओ कांता छाबा, पार्षद व एसडीएमसी सदस्य सुधा आचार्य, एसडीएमसी सदस्य राधाकृष्ण सुथार, एसडीएमसी सदस्य आनंद आचार्य, प्रतिनिधि हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी रमेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शाला परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
उल्लेखनीय है कि हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सहित चार सरकारी स्कूलों को गोद ले रखा है। सोसायटी के प्रतिनिधि के रूप में रमेश अग्रवाल (कालू) इन विद्यालयों की प्रगति हेतु कार्य कर रहे हैं।




RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
07 October 2023 02:57 PM
