17 December 2023 04:02 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं। अब यहां युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। एएसपी सिटी दीपक शर्मा ने बताया कि पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि बीती रात उदयरामसर की रोही, चांडक पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एक खेत में युवक का शव मिला था। सूत्रों के मुताबिक शव नग्न अवस्था में था। मृतक की अनुमानित उम्र 30 से 35 साल है। उसके चेहरे, कांधे, सीने, पसलियों, पेट, जांघों व पैरों सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। मामला प्रेम प्रसंगों से जुड़ा हो सकता है। आशंका है कि युवक को टॉर्चर भी किया गया हो।
RELATED ARTICLES
18 September 2020 11:24 PM
