13 October 2024 12:01 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर की सिने मैजिक रोड़ से एक युवक की किडनेपिंग की ख़बर ने गंगाशहर पुलिस को दौड़ा दिया। पुलिस के अनुसार सिने मैजिक के पास रहने वाले त्रिलोक माली ने 100 नंबर पर सूचना दी कि उसके किराएदार महावीर प्रसाद को किडनेप कर लिया गया है। बताया गया कि स्कॉर्पियो में आए चार लोगों ने अपहरण की वारदात की है। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाने के हैड कांस्टेबल हेतराम के अनुसार नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस टीमें सक्रिय हुई। थाने को भी अलर्ट मोड पर लाया गया।
पुलिस के अनुसार महावीर प्रसाद श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला है। वह दो दिन पहले ही यहां किराए पर रहने लगा।
पुलिस का कहना है कि पुलिस को महावीर व आरोपी नोखा रोड़ बायपास के पास स्थित एक ढाबे पर मिला। वे भी पुलिस को देखकर चौक गये। एक तरफ दोनों पक्षों में राजीनामे की बात कही जा रही है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि किडनेपिंग हुई ही नहीं। जिस महावीर प्रसाद की किडनेपिंग की सूचना थी, उसने पुलिस को बयान दिया है कि आरोपियों और उसके बीच जमीन को लेकर लेन-देन का मामला है। इसी वजह से वे उसके घर आए थे। उन्होंने कहा चलो तो वह सहमति से उनके साथ चल पड़ा।
कुलमिलाकर हुई यह बात कि खाया पीया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना। अब फाईलों के बोझ तले दबी पुलिस को बेवजह भगा दिया गया। उस पर भी बात अपहरण की हो तो हाथ पांव तो फूलने ही थे। बहरहाल, पुलिस को इस मामले में निगरानी तो रखनी ही चाहिए। क्यूंकि भले ही बात आई-गई हो गई हो, अगर धुंआ उठा तो आग भी लगी ही होगी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          