14 November 2021 12:26 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मध्य प्रदेश के हथियार सप्लायर सहित तीन व्यक्ति हथियार सहित बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों की पहचान बिलाड़ा, पुरा गंडवाली, धार मध्यप्रदेश निवासी मुन्ना पुत्र नरसिंह, धावड़िया मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी बीकानेर निवासी 22 वर्षीय चेतन प्रकाश तंवर पुत्र मूलचंद तंवर व बागवानों का मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर निवासी 41 वर्षीय चंद्रेश सोलंकी पुत्र बजरंग लाल के रूप में हुई है। पुलिस को चेतन से 1 अवैध पिस्टल व 1 कारतूस, चंद्रेश से 1 देशी कट्टा व 1 कारतूस तथा मुन्ना से 1 देशी कट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश का मुन्ना हथियार सप्लाई करने बीकानेर आया है। वह लालगढ़ स्टेशन क्षेत्र में है। बीछवाल पुलिस व डीएसटी को सूचित किया गया। डीएसटी व बीछवाल पुलिस के हैड कांस्टेबल रामनिवास मय टीम ने घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। टीमों ने उसे काबू कर लिया। उसके पास से हथियार बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि मुन्ना काफी समय से बीकानेर में हथियार सप्लाई कर रहा है। उसने बीकानेर के कई लोगों को हथियार सप्लाई किए हैं।
वहीं चेतन को डीएसटी व सदर पुलिस के एएसआई रामफूल मीणा मय टीम ने मिलकर दबोचा। आरोपी चेतन हत्या के मामले में बंद था। वह कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया है। उसने हथियार किस उद्देश्य से रखा हुआ था तथा कहां से लाया था, यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी। चंद्रेश को जिला स्पेशल टीम व सदर पुलिस के सब इंस्पेक्टर जीतराम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास हथियार कहां से आया व वह उसका क्या करने वाला था, इसकी पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एसपी योगेश यादव, एएसपी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन, सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन व मनोज शर्मा, सत्यनारायण गोदारा तथा सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में तीन तस्करों को पकड़ने वाली डीएसटी, सदर व बीछवाल पुलिस टीमों में उनि जीतराम, एएसआई रामकरण सिंह, एएसआई रामफूल मीणा, हैड कांस्टेबल कानदान सांदू, हैड कांस्टेबल साईबर सैल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल वासुदेव, कांस्टेबल सवाई सिंह राईका, कांस्टेबल योगेंद्र, कांस्टेबल साईबर सैल दिलीप सिंह, पूनमचंद डीआर, इमीचंद, चानण राम, राकेश कुमार, आसुदास व कैलाश शामिल थे।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM
24 August 2021 11:21 PM