08 July 2020 09:13 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बुधवार को 23 और 16 के बाद अब 13 और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस तरह से बुधवार का कोरोना आंकड़ा 52 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक का कुल आंकड़ा 690 पर पहुंच गया है।सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा के अनुसार अभी आए 13 पॉजिटिव भीनासर, गंगाशहर, रेलवे स्टेशन, शिवबाड़ी, नोखा पुलिस स्टेशन, श्रीरामसर व सर्वोदय बस्ती आदि क्षेत्रों से हैं।
RELATED ARTICLES
13 February 2023 10:57 PM
