28 June 2020 12:18 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अभी आए 29 कोरोना पॉजिटिव ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा को पूरी तरह से घेर लिया है। मंत्री बीड्डी कल्ला की गली से लेकर चौपड़ा बड़ी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 29 में बिस्सा चौक, छबीली घाटी, जस्सूसर गेट के बाहर, नत्थूसर गेट के अंदर बाहर, बारह गुवाड़ चौक,भट्टड़ों का चौक, बीडी कल्ला की गली, पारीक चौक, लल्लाणी व्यासों का चौक, कोहरियों का मौहल्ला, आचार्यों का चौक, चुनगरान का एकता वाटर स्टैंड चौपड़ा बाड़ी व रानी बाज़ार क्षेत्र के मरीज हैं। इन मरीजों में 14 मेल व 15 फीमेल हैं तथा उम्र के मरीज़ शामिल हैं। ऐसे में परकोटे के भीतर का शहर अब चिंता का विषय बन गया है।
RELATED ARTICLES
08 April 2021 02:30 PM
