29 May 2025 09:01 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुनर सीजन 2 का प्रथम चरण बुधवार को महिला मंडल स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ। नॉन स्टेज कैटेगरी के तहत प्रतियोगियों ने ड्रॉइंग, पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडीक्राफ्ट, क्राफ्ट ज्वैलरी सहित अलग अलग तरह की कला दिखाई। प्रतियोगिता में चित्रकार योगेन्द्र पुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं महिला मंडल स्कूल के डायरेक्टर गजेन्द्र सिंह व कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर गरिमा विजय ने निरीक्षण किया।

अब गुरूवार यानी आज शाम को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग संघ भवन में 2 मिनट स्टेज शो आयोजित होगा। रंगत के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि हुनर सीजन 2 के दूसरे चरण के तहत आयोजित 2 मिनट स्टेज शो गुरूवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। प्रतियोगियों को 5 बजे जिला उद्योग संघ पहुंचकर अपनी एंट्री दर्ज करवानी होगी। इस प्रतियोगिता में करीब 100 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। ख़ास बात यह है कि हुनर में एक मंच पर भिन्न भिन्न तरह के टैलेंट/हुनर/कला का प्रदर्शन होता है। रोशन बाफना के अनुसार हुनर का मंच दुनिया की हर कला व कलाकार के लिए खुला है तो वहीं इसे मर्यादित भी बनाया गया है। इस मंच पर अभद्र व भारतीय संस्कृति के खिलाफ कुछ भी प्रदर्शित नहीं किया जा सकता। हुनर की ब्रांड एम्बेसडर प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी व मिस मूमल 2023 गरिमा विजय है। गरिमा विजय की प्रेरणा से ही इस तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं, जिन्हें समाज व परिवार एक साथ बैठकर देख सकें।
डॉ मनोहर लाल दवां, डॉ योगेश साध, खादी ग्रामोद्योग संस्थान झझू के जवाहर लाल सेठिया, डीपीएल इंस्टीट्यूट हुनर 2 के सहयोगी हैं। वहीं एरिन डिजिटल स्टूडियो, एंकर विनय हर्ष व अभय डिजिटल इसके व्यवस्था सहयोगी हैं। कार्यक्रम को धरातल पर अंजाम देने के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी डी पी पचीसिया ने जिला उद्योग संघ भवन व गजेंद्र सिंह ने महिला मंडल स्कूल उपलब्ध करवाई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमारी व्यास, सुनील शर्मा, शशिराज गोयल, पूजा सोनी, मयंक सेठिया, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा व रितेश बैद सहित विभिन्न सदस्य श्रम व समय नियोजित कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
16 July 2020 03:36 PM
