30 November 2024 12:01 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गांधी चौक, गंगाशहर निवासी 101 वर्षीय जशोदा देवी भंसाली का चेन लूटने के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिल गई है। पुलिस ने मामले में भोमियाजी थान के पास, चांदमलजी बाग, गंगाशहर निवासी 21 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ अनु पुत्र धूड़ाराम सुथार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 14 नवंबर की शाम को वारदात की। जशोदा देवी भंसाली घर के आगे मंजन कर रही थी। तभी आरोपियों ने वृद्धा के गले से सोने की चेन झपटी और फरार हो गए।
-मूड हो गया तो कर डाली वारदात: पुलिस के मुताबिक आरोपी भूपेंद्र कोई ख़ास काम धंधा नहीं करता। हालांकि उसने पुलिस को मार्बल कारीगर का काम करने की बात कही है।
दरअसल, आरोपी भूपेंद्र आसपास रहने वाले अपने दोस्त के साथ बैठा था। दोस्त सूरत में कपड़े की दुकान में काम करता है। वह दीवाली पर आया हुआ था। बैठे बैठे दोनों का मूड हो गया। कहा कि आज कुछ तूफानी यानी छीना झपटी करके आते हैं। किसी का मोबाइल आदि छीन कर लाते हैं। पुलिस के अनुसार मूड हुआ और दोनों निकल पड़े। गांधी की पीछे वाली 2 नंबर गली में यह वारदात कर डाली। उसके बाद मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी चौक और फिर गोगागेट स्थित नायकों के मोहल्ले पहुंचे। यहां से पुनः गंगाशहर लौट गए।
पुलिस के अनुसार दूसरा आरोपी सूरत जा चुका है। ये दोनों यहीं थे।
ऐसे आए पकड़ में : पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे काफी तलाश की, लेकिन नंबर मिस मैचिंग की वजह से सही आदमी तक नहीं पहुंच पाई। बाद में पुलिस ने अधिक पड़ताल की तो बीती रात भूपेंद्र के अपने घर के पास होने की ख़बर मिली। सब इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह मय पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने भरे बाजार में कराई परेड, फिर पहुंची वृद्धा के पास: पुलिस शुक्रवार शाम आरोपी भूपेंद्र को लेकर पैदल ही निकल पड़ी। गंगाशहर बाजार, गांधी चौक से होते हुए परिवादी जशोदा देवी के यहां पहुंची। यहां जसोदा देवी ने आरोपी को पूछा कि तुमने ही छीनी थी ना चेन तो आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। वृद्धा ने गंगाशहर पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने यहां मौका नक्शा की कार्रवाई भी की।
उल्लेखनीय है कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर एएसपी सिटी सौरभ तिवारी व सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी समर वीर सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह मय टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में एएसआई ताराचंद मीणा, एच एम हेतराम विश्नोई, हैड कांस्टेबल सहीराम, कांस्टेबल मूलाराम व महिला कांस्टेबल रामनीरी शामिल थी। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:04 PM