27 March 2022 12:27 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अभी अभी ट्रक व बोलेरो में भीषण टक्कर हुई है। दुर्घटना पूगल थाना क्षेत्र के 710 आरडी की है। हैड कांस्टेबल गंगाराम के अनुसार 10 चक्कों वाला ट्रक सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से जा भिड़ा। बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार चार जने घायल हो गए। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से तीन को पीबीएम रैफर कर दिया गया है।
RELATED ARTICLES
30 August 2022 11:09 AM
