11 November 2021 11:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रीट परीक्षा 2021 में सक्रिय नकल गैंग से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। मामले में गिरफ्तार जनकपुरी दिल्ली निवासी सुरेंद्र धारीवाल से पुलिस को कई राज पता चले हैं। सुरेंद्र के लिए नकल गैंग सरगना तुलछाराम कालेर तिजोरी का ताला था। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार सुरेंद्र एक एक चप्पल में 25 से 30 हजार रूपए कमाता था। सुरेंद्र ने पुलिस को बयान दिया है कि वह बाजार से चप्पल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाता। मोची से हर चप्पल कटवाकर उसमें डिवाइस फिट करने जितनी जगह करवाता। फिर खुद ही डिवाइस ग्लू से चिपका देता। इस तरह से तैयार चप्पल के बदले कालेर उसे 25-30 हजार रूपए का भुगतान करता। हालांकि कालेर को बेची गई चप्पलों का अंतिम आंकड़ा अभी तक नहीं आया है। करीब 25 चप्पलें सप्लाई होने का अनुमान है।
वहीं दूसरी ओर कालेर के भतीजे पौरव से सुरेंद्र के कनेक्शन की जांच भी जारी है। पुलिस टीमें पौरव की तलाश कर रही हैं। पौरव पटवार परीक्षा में नकल करवाने के मामले में फरार है। पुलिस ने उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस द्वारा कालेर की आरपीएस पत्नी की भूमिका पता लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। एक आरपीएस के पति का नकल गैंग का सरगना होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। आरपीएस पत्नी व नकल गैंग सरगना पति के कनेक्शन को लेकर चर्चा गरम है। सवाल यह है कि क्या एक आरपीएस की नज़रों से बचकर उसका पति इतना बड़ा अपराध कर सकता है?, जबकि तुलछाराम करीब 8-10 वर्षों से नकल गैंग का सरगना है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
19 June 2021 11:28 AM